छत्तीसगढ़ के विधायक के विवादित बोल, महिला कलेक्टर को बताया हिरोइन

0

जिले की कलेक्टर हीरोइन हैं, सुंदर हैं लेकिन काम नहीं करतीं, सुनती नहीं। ये विवादित बोल है छत्तीसगढ़ के सीतापुर के कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत के। विधायक ने एक धरना प्रदर्शन के दौरान सरगुजा कलेक्टर रितु सेन पर ये आपत्तिजनक बयान दिया।

दैनिक भास्कर के मुताबिक कांग्रेस विधायक अमरजीत यही नहीं रुके।

उन्होने छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप को भी पागल करार दे दिया। महिला कलेक्टर और सरकार के मंत्री के खिलाफ दिये गए इन विवादित बयानों के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गयी है।

बयान से नाराज कुछ लोगों ने थाने में विधायक अमरजीत भगत के खिलाफ लिखित शिकायत देकर एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी बोले भ्रष्ट लोग हम से नाराज़ हैं क्यूंकि हम भ्रष्ट्राचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं
Next articleA judge who headed inquiry commission to probe riots once said ‘Muslims will never change’: Rajdeep Sardesai