प्रधानमंत्री मोदी बोले भ्रष्ट लोग हम से नाराज़ हैं क्यूंकि हम भ्रष्ट्राचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं

0

अपनी सरकार के दो साल पूरा होने पर राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम जिस तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं उसकी वजह से भ्रष्ट लोग गाली नहीं देंगे तो क्या देंगे? प्रधानमंत्री ने कहा एक तरफ विकासवाद है तो दूसरी तरफ विरोधवाद। जनता खुद दूध का दूध पानी का पानी कर लेगी।

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनते हुए कहा कि हर चुनी हुई सरकार का लेखा जोखा होना जरूरी है।

इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के कामकाज का मूल्यांकन करेंगे तो पता चलेगा कि देश में कितना बदलाव आया है।

वही समारोह में खास तौर पर आए बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मोदी सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को वक़्त की जरूरत बताया। दैनिक हिंदुस्तान के मुताबिक अमिताभ ने कहा कि समानता के आधार पर बेटियां का बेहतर पालन और शिक्षा दीक्षा होनी चाहिए ताकि वे लोग जीवन में अपनी बेहतरीन भूमिका अदा कर सकें।

Previous articleस्मृति ईरानी के सामने बोले बीजेपी कार्यकर्ता, “सरकार की योजनाएं है हकीकत से कोसों दूर”
Next articleछत्तीसगढ़ के विधायक के विवादित बोल, महिला कलेक्टर को बताया हिरोइन