तृणमूल कांग्रेस को घर में घुसकर मारेंगे: पश्चिम बंगाल BJP चीफ

0

पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को धमकी देते हुए कहा कि हम उनको घर में घुसकर मारेंगे। हमने आरएसएस से ट्रेनिंग ली है और हम हाथों से गर्दन तोड़ सकते है।

एएनआई के मुताबिक दिलीप घोष ने चुनौती देते हुए कहा कि हम तृणमूल कांग्रेस के बिजली, पानी की सप्लािई काट देंगे और उन्हें घर में घुसकर मारेंगे और देखेंगे कि वो हमारा क्या, कर लेते हैं।

बीजेपी नेता दिलीप घोष सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके, उन्होने आगे कहा कि भले ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के तीन विधायक ही जीते हों लेकिन वे तीन ही सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को चुनौती देने के लिए काफी हैं।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष पहले भी विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहे है। घोष ने कुछ दिन पहले ही जाधवपुर यूनिवर्सिटी की लड़कियों को बेशर्म और स्तचरहीन कहा था।

Previous articleIshrat Jahan was abducted, illegally detained and murdered by Gujarat police, writes Vrinda Grover
Next articleCBSE results announced, girls outshine boys once again