आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यामंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसा मनमोहन सिंह करते थे ठीक उसी तरह मोदी भी कर रहे हैं।
मनमोहन सिंह की तरह नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि मैं ईमानदार हूं लेकिन व्यापम घोटाले, डीडीसीए घोटाले और ललितगेट जैसे मुद्दो पर मौन क्यो है।
Vyapam, Lalit Modi, Panama, Khadse, augusta – u remain silent like Manmohan ji https://t.co/hpu1ktttHp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 27, 2016
केजरीवाल ने ये बयान ट्विटर के ज़रिए अमित शाह के उस बयान के जवाब में दिया जिसमें भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया था कि पिछले दो साल की मोदी सरकार में उनके विरोधी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके थे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अपनी कार्यशैली की वजह से पिछले दो साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग को अपना दुश्म न बना लिया है।
गौरतलब है कि कल भी केजरीवाल ने मोदी सरकार के दो साल पूरे होने विज्ञापनो पर हुए खर्च को लेकर जोरदार कटाक्ष किया था।