सिक्किम में सरकारी कार्यक्रमों में बोतलबंद पानी पर रोक

0

सिक्किम सरकार ने पर्यावरण को बचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकारी कार्यक्रमों में बोतलबंद पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसके अलावा खाना रखने के फोम के बने डिब्बों (कंटेनर) पर पूरे राज्यभर में रोक लगा दी गई है।

मुख्यमंत्री पवन चामलिंग की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिए गए।

अमर उजाला के मुताबिक सिक्किम सरकार ने बाकायदा अधिसूचना जारी कर कहा है कि सरकारी कार्यक्रमों और बैठकों में बोतलबंद पानी का बेहद ज्यादा इस्तेमाल हो रहा था। जिससे प्लास्टिक के कचरे की समस्या खड़ी हो गई थी और इसे जमीन में गाढ़े जाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था। जिसकी वजह से इस पर रोक लगाने के आदेश दिए गए। बोतलबंद पानी की जगह फिल्टर्ड पानी के इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

Previous articleDisclose decisions after Kejriwal quit in 2014, CIC to LG Jung
Next articleWith a smile on her face, she offered me her meal and my anger evaporated