पंजाब में 50 हजार करोड़ का अनाज घोटाला: काँग्रेस

0

कांग्रेस ने पंजाब के फूड ग्रेन घोटाले में फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने पर सवाल खड़े किए हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता सुनील जाखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 12 हजार करोड़ के अनाज घोटाले में पंजाब सरकार लोगों को गुमराह कर रही है।

पंजाब सरकार ने मीडिया में बड़े-बड़े इश्तिहार देकर गेहूं का स्टॉक पूरा होने का दावा किया है लेकिन अनाज कहा हैं, इसका कोई जवाब नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब सरकार इसे गेहूं घोटाला बता रही है लेकिन यह अनाज घोटाला है। विज्ञापन देकर सरकार ने खुद ही स्वीकार कर लिया है कि गेहूं तो पूरा है लेकिन धान के स्टॉक में गड़बड़ी है।

उन्होंने कहा, आरबीआई और कैग की जांच में सामने रहा है कि फूड ग्रेन घोटाला 12 हज़ार करोड़ का नहीं बल्कि अब तक 27 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है और अगर फिजीकल वेरिफिकेशन कराई जाए तो ये घोटाला 50 करोड़ के पार पहुंच सकता है।

Previous articleदिल्ली में जंगलराज की स्थिति, केंद्र व दिल्ली सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं : दिल्ली हाईकोर्ट
Next article‘Modi magic didn’t work, BJP couldn’t defeat Jayalalithaa, Mamata and Left’