झारखंड और बिहार में पत्रकारों की हत्या

0

बिहार में सीवान जिले के रेलवे स्टेशन के बाहर वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की सरेआम हत्या कर दी गयी। घात लगकर बैठे पांच बदमाशों ने दफ्तर से काम पूरा कर बाइक से घर लौट रहे पत्रकार राजदेव रंजन को बेहद करीब से सिर और गर्दन में दो गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

Rajdeo Singh: Photo (Hindustan Times)

स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद एसपी सौरभ कुमार शाह, डीएसपी विजय कुमार और इंस्पेक्टर प्रियरंजन मौके पर पहुंचे।

दैनिक भास्कर के मुताबिक घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह जंगल राज नहीं, महा जंगलराज है। वही इस पूरे घटनाक्रम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जर्नलिस्ट की हत्या दुखद घटना है, इसमें सख्त कार्रवाई होगी।

दूसरी घटना झारखंड के चतरा कि है यहां भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार इंद्रदेव यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई। सरेआम हुए इस हत्याकांड पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सवाल उठाते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Previous articleक्रिश्चियन मिशेल का दावा, इटली कर सकता है सोनिया गांधी पर पीएम मोदी की बातचीत सार्वजनिक
Next articleआज मोदी करेंगे अंतर्राष्ट्रीय विचार सिंहस्थ महाकुंभ का समापन