बीफ बैन और शराबबंदी से अर्थव्यवस्था को होगा नुकसान: आदि गोदरेज

0

गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि गोदरेज का मानना है कि गौ मास (बीफ) पर प्रतिबंध और कुछ राज्यों में शराबबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है।

आदि गोदरेज का ये बयान ऐसे समय आया है जब आगामी विधान सभा चुनावों के मद्देनजर देश की कुछ राज्य सरकारें गौ मास और शराबबंदी पर कड़ा रुख अपना रही हैं। आदि के मुताबिक ऐसे कदम से अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ सकता है।

समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में आदि गोदरेज ने कहा कि पिछले दो साल में सरकारी नीतियां अच्छी रहीं है। व्यापार करने में मदद मिली है और उन्हे विश्वास है कि भारत विश्व में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। भारत धीरे-धीरे मजबूत विकसित देश बन जाएगा। आदि ने कहा कि कुछ कारणों से यह विकास प्रभावित हो रहा है। उदारहण के लिए जैसे कुछ राज्यों में बीफ पर प्रतिबंध। इससे निश्चित रूप से खेती और ग्रामीण विकास पर असर पड़ेगा। क्योंकि आप इन सभी अतिरिक्त गायों का क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि इससे व्यापार भी प्रभावित होगा क्योंकि यह अनेक किसानों के लिए अच्छी आय का साधन भी है।

आदि गोदरेज के मुताबिक वैदिक युग में भारतीय बीफ खाते थे। हमारे धर्म में बीफ खाने की कोई मनाही नहीं है। उन्होंने कहा गौ मास पर बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्णय की भी तारीफ की।

Previous articleसुब्रह्मण्यम स्वामी ने की RBI गवर्नर को शिकागो भेजने की मांग
Next articleAfter accusing HRD ministry of political interference, Allahabad University VC says ‘Smriti Irani always encouraged us with her rare flash of brilliance’