बीजेपी, आरएसएस आरक्षण खत्म करने की कोशिश में: मायावती

0

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर देश में आरक्षण को पूरी तरह से हटाने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि मोदी सरकार में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछडा वर्गों के साथ न्याय नहीं किया जा रहा है।

दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के मुताबिक मायावती ने तमिलनाडू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा कि देश में ऐसा कोई एक दिन भी नहीं गुजर रहा जब एक दलित महिला के साथ अपराध न हुआ हो।

केरल में हाल में एक दलित छात्रा के साथ नृशंस बलात्कार की घटना के बारे में कहा कि दलित महिलाओं के साथ इस तरह के अपराध लगातार हो रहे हैं। मायावती ने आरोप लगाया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती और न ही प्राथमिकी तक दर्ज की जाती है।

Previous articleकैंसर के बावजूद ICSE परीक्षा में हासिल किए 95.8 फीसदी अंक
Next articleHuge outrage after Muslim girl misnamed ‘ISIS’ in the yearbook, school calls it typo