सिंहस्थ कुंभ में अमित शाह के स्नान पर आरएसएस ने उठाए सवाल

0

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सिंहस्थ कुंभ में सामाजिक समरस्ता स्नान पर अब सवाल उठने लगे हैं। ये सवाल खुद आरएसएस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष प्रभाकर केलकर ने उठाए है। केलकर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सामाजिक समरस्ता स्नान का विरोध किया है।

केलकर ने कहा कि इस तरह का कदम समाज में भेदभाव को बढ़ाएगा। उनका कहना है कि अभी तक समाज के हर वर्ग के लोग हर कुंभ में बिना किसी जाति, धर्मा और वंश के भेदभाव के साथ में स्नान किया करते थे। केलकर ने आगे कहा, “जब कोई साधु हो जाता है तब उसकी कोई जाति नहीं रह जाती, इसलिए किसी को भी दलित संत बोलना भी ठीक नहीं है”।

एनडीटीवी के मुताबिक प्रभाकर केलकर सिर्फ बीजेपी अध्यक्ष पर ही हमलावर नहीं रहे बल्कि उन्होंने सिंहस्थ कुंभ के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के अन्य नेताओं को बड़े-बड़े पोस्टर पर भी आपत्ति जताई। इसके साथ ही उन्होंने 12 से 14 मई के बीच उज्जैन में आयोजित होने वाले वैचारिक महाकुंभ के आयोजन पर भी सवाल उठाए। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के भी भाग लेने की संभावना हैं।

Previous articleमहाराष्ट्र में मीट व्यापारी हो रहे है शोषण का शिकार
Next articleAmit Shah ‘presents’ certificates of PM Modi’s educational qualification ‘in public domain,’ demands apology from Arvind Kejriwal