गाने के जरिये कुमार विश्वास ने बादल सरकार पर साधा निशाना

1

आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने पंजाब के युवकों में बढ़ती नशे की लत पर एक गाना तैयार कर बादल सरकार पर निशाना साधा है।

विश्वास ने गाने के जरिये पंजाब की राजनीतिक नब्ज पकड़ने की कोशिश की है। कुमार विश्वास ने ‘बादल’ और ‘सरकार’ जैसे शब्दों के साथ यह पंजाबी गाना लिखा है और उसका संगीत भी तैयार किया है।

समाचार पत्र पंजाब केसरी के मुताबिक कुमार विश्वास ने कहा कि यह कड़ा प्रहार करने वाला गाना है जो समसामयिक राजनीति और उसके बिचौलियों को भी निशाना बनाता है। इसके खिलाफ बदला लेने का काम शुरू भी हो गया है।

कुमार विश्वास ने हालांकि इस सवाल को टाल दिया कि क्या उनके गाने में‘बादल’ शब्द का मतलब पंजाब में सत्तारूढ़ बादल से है।

उन्होंने कहा कि अर्थ निकालना श्रोता पर निर्भर करता है। विश्वास ने बताया कि 8 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस गाने को जारी करेंगे और इससे नशीले पदार्थ के खिलाफ एक अभियान की शुरूआत होगी। इसे हर गांव तक ले जाया जाएगा। इस गाने में एक छोटी लड़की नशीले पदार्थों और शराब मुक्ति की अपील करती है।

Previous article‘असभ्य’ IAS अफसर को मुख्य सचिव मैनर्स सिखाएगेंः मुख्यमंत्री रमन सिंह
Next articleRecruitment scam? How a peon became the cultural ambassador of India