पोस्टर में आजम खान को बैल बनाकर दिखाया, आरोपी की तलाश जारी

0

पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र मंे आजम खान को बैल की तरह दिखाकर शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाकर मनोज पांडे नामक व्यक्ति अपने बैल की तलाश कर रहा है। मनोज का कहना है कि जब 25 घंटे में पुलिस आजम खान की भैसें तलाश कर सकती है तो मेरा बैल भी तलाश करके दे। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिये टीम बनाकर दबिश का काम शुरू कर दिया है।

वाराणसी पुलिस ने बुधवार को यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान को एक पोस्‍टर में बैल के तौर पर दिखाने को लेकर एक किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी को जल्‍द से जल्‍द पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम भी बनाई गई है। मुख्‍य आरोपी का नाम मनोज कुमार पांडे है। दावा है कि ये पोस्‍टर उसी ने लगवाए हैं क्‍योंकि स्‍थानीय पुलिस बीते महीने चोरी हुए उसके बैल को नहीं ढूंढ रही थी।

जनसत्ता की खबर के अनुसार इन पोस्‍टरों में पांडे ने कथित तौर पर गोहत्‍या के विरोध में भी संदेश लिखा है। मनोज पांडे सारनाथ इलाके के बरईपुर गांव का रहने वाला है। ये पोस्‍टर शहर के कई हिस्‍सों में लगवाए गए हैं, जिनमें सारनाथ पुलिस स्‍टेशन के नजदीक एक जगह भी शामिल है। पोस्‍टर में पांडे के बैल ‘बादशाह’ की भी फोटो है। इन पोस्‍टरों में पांडे ने कहा है कि पुलिस आजम खान की भैंसों को 24 घंटे में ढूंढ लेती है, लेकिन 24 दिन गुजरने के बावजूद उसके बैल के बारे में कुछ भी पता नहीं कर पाई है।

एडिशनल एसपी प्रोटोकॉल सुरेश चंद्र रावत ने द इंडियन एक्‍सप्रेस से बताया कि अपमानजनक फोटो और तथ्‍य पेश करने का मामला दर्ज किया गया है। रावत के मुताबिक, मामला बेहद संगीन है और आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जब पांडे से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि पोस्‍टरों के जरिए उसने सवाल उठाया था कि पुलिस ने प्राथमिकता देकर आजम की भैंसें ढूंढ निकालीं क्‍योंकि वे कैबिनेट मिनिस्‍टर थे।

मनोज कुमार पाण्डेय का कहना है कि उन्होनें ये पोस्टर्स पुलिस की उपेक्षा से परेशान होकर एक आम आदमी के तौर पर लगाए हैं और इसके पीछे कोई राजनैतिक उद्देश्य नहीं है। मनोज के मुताबिक इन पोस्टर्स से शायद आजम खान को अहसास हो कि पुलिस केवल माननीयों के लिए नहीं बल्कि आम जनता के लिए भी होती है।

Previous articleModi may visit mother of law student brutally murdered in Kerala
Next articleSony Music reacts to Janta Ka Reporter story, describes racist talent hunt director impersonator