मध्यप्रदेश में लेडी सिंघम ने सरेआम लगवाई उठक-बैठक

0

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जिला पंचायत सीईओ निधि निवेदिता का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है। इलाक़े में लोग इन्हे लेडी सिंघम के नाम से जानते है। निधि ने काम में लापरवाही बरतने पर सरेआम एक ग्राम पंचायत सचिव को उठक-बैठक लगवाई। दरअसल, सीईओ को शौचालय निर्माण की कुछ तस्वीरे मिली थी जिन्हे देखने के बाद उन्हें निर्माण कार्यों को लेकर शंका हुई तो वह खुद ही चिलचिलाती दोपहर में बैढन जनपद का दौरा करने पहुंच गई।

मौके पर पहुंचने पर खुलासा हुआ कि शौचालयों में वॉश बेसिन नहीं लगाए गए हैं, जबकि सबूत के तौर पर जो तस्वीरें जिला मुख्यालय भेजी गई थी उसमें वॉश बेसिन लगे हुए थे। सीईओ ने सख्ती से पूछताछ की तो पंचायत सचिव सुरेश सिंह ने फोटोशॉप के जरिए वॉश बेसिन जोड़ने की बात कबूल कर ली। इसके बाद सीईओ ने सुरेश सिंह को इशारा करते हुए उठक-बैठक लगाने के निर्देश दिए। सीईओ के आदेश के आगे मजबूर होकर सुरेश को भी सबके सामने उठक-बैठक लगानी पड़ी। निधि निवेदिता का कहना है कि इस तरह सरेआम सजा देने से यह लोग कम गलती करेंगे।

Previous articleपीएम मोदी की BA डिग्री पर संदेह, अखबारों में छपा प्रमाण पत्र जाली: अरविन्द केजरीवाल
Next articleDU ‘tells’ AAP leaders to contact PMO for Modi’s BA degree