मध्य प्रदेश में जन्म के 22 मिनट बाद ही बन गया राखी का आधार कार्ड

0

मध्य प्रदेश के सबसे पिछड़े जिले झाबुआ में ‘आधार कार्ड’ पंजीयन के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। यहां जन्म के 22 मिनट बाद एक दंपति ने अपने नवजात का आधार के लिए पंजीयन कराया। इसी जिले में तीन दिन पहले जन्म के डेढ़ घंटे बाद नवजात का आधार कार्ड के लिए पंजीयन हो गया था।

मामला थांदला विकासखंड के खवासा सेक्टर के अंतर्गत आने वाले गांव रतनाली का है। यहां गुड्डू मईड़ा की नवजात बच्ची को इस दुनिया में आने के 22वें मिनट में ही आधार कार्ड के जरिए पहचान मिल गई। गुड्डू और उसकी पत्नी ने जन्म लेते ही बच्ची का नाम ‘राखी’ रखा और इसी नाम पर उसका आधार कार्ड तैयार हो गया।

न्यूज 18 की खबर के अनुसार खवासा के आधार कार्ड केंद्र के संचालक हेमंत चोपड़ा ने बताया कि उन्हें सुबह सात बजकर 48 मिनट पर एएनएम कार्यकर्ता आशा कटारा से डिलीवरी की सूचना मिली। सूचना मिलने के चार से पांच मिनट के भीतर वह खवासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और आठ बजकर दो मिनट पर राखी का पंजीयन किय गया।

तीन दिन पहले इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐतरी पति कन्हैयालाल सिंगाड़ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा में दोपहर 1.20 बजे बालक को जन्म दिया। इसके ठीक एक घंटा 40 मिनट बाद बच्चे का आधार के लिए पंजीयन किया गया।

Previous articleआजम खां ने दी योगी आदित्यनाथ को शादी करने की सलाह
Next articleपठानकोट हमले पर पाक से मदद मांगने पर संसदीय समिति ने केंद्र सरकार को फटकारा