दिल्ली-एनसीआर में कल से नहीं चलेंगी डीजल टैक्सियां

0

उच्चतम न्यायालय ने डीजल से चलने वाली टैक्सियों के मालिकों को बड़ा झटका देते हुये आज कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कल से केवल सीएनजी वाली टैक्सियां ही चलेंगी।

मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर, न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी और न्यायमूर्ति आर भानुमति की तीन सदस्यीय पीठ ने प्रदूषण उपकर मामले में सुनवाई के बाद दिल्ली और एनसीआर में चल रही डीजल वाली निजी टैक्सियों को सीएनजी में परिवर्तित करने की समय सीमा बढ़ाने से मना कर दिया।

यह समय सीमा आज समाप्त हो रही है।

Previous articleशामली में आपसी संघर्ष के दौरान 1 गिरफ्तार 26 के खिलाफ मामला दर्ज
Next articleBihar government gives hero’s welcome to Kanhaiya, BJP calls it a day of shame