गौमांस खाने वाले 10 में से 9 IIT के हैं: गिरिराज सिंह

0
पश्चिम चंपारण के बगहा में सांस्कृतिक यात्रा के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कई विवादित बयान दिये।
गिरिराज सिंह ने कहा कि गौमांस खाने वालों में 10 में से 9 लोग आईआईटी से हैं। इसी सांस्कृतिक यात्रा में उन्होंने हिन्दू और मुसलमान दोनों के ही दो से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए जैसा बयान दिया था।
उन्होने सीधे तौर पर समुदाय विशेष के लोगों पर हमला करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के नियम को भी बदलना होगा जैसी बात कहीं थीं।
इतना कहने पर भी मंत्री जी रूके नहीं और आगे कहा कि ‘आज समाज में जो बच्चे गिर गए हैं, गौ मांस खा रहे हैं। पढ़े लिखे दस लोग जो गौ मांस खा रहे हैं, उनमें से नौ आईआईटी के हैं।’ उन्होने कहा कि ज्यादा पढ़ने-लिखने के बाद बच्चों का सामाजिक स्तर गिर जाता है।
Previous article‘Bhabi Ji’ will address media with Raj Thackeray’s wife at Matoshri Tower today
Next articleनए तथ्यों ने अमिताभ बच्चन के दावों को ग़लत साबित किया, फ़ोन के ज़रिये विदेश में बनी कंपनियों की बोर्ड मीटिंग में हुए थे शामिल