यह लड़ाई अब उत्तराखंड के सम्मान की बन चुकी है: हरीश रावत

0

कोर्ट के फैसले के बाद उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि जो भी कोर्ट का आदेश है हम उसका पालन करेंगे। यह लड़ाई अब उत्तराखंड के सम्मान की बन चुकी है, जहां हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। 34 विधायक हमारे साथ हैं।

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत की राष्ट्रपति शासन को चुनौती देने वाली याचिका को स्वीकार कर लिया था। इसके बाद राष्ट्रपति शासन को हटा दिया। रावत ने कहा कि मैं केंद्र से अब भी राज्य के साथ सहयोग की अपील करता हूं। इसके साथ ही मैं कड़वी यादों को भूलकर आगे बढ़ना चाहता हूं। अपने सहयोगियों और केंद्र से आगे बढ़कर काम करने की बात कहना चाहता हूं।

हरीश रावत ने यहां मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चौड़े सीने वाले लोग, हम सिर झुकाकर काम करने वाले लोग हैं। केंद्र ने 4 बड़े घाव उत्तराखंड को दिए हैं। उस पर हाई कोर्ट ने उस पर मरहम लगाया है।
राष्ट्रपति शासन हटने पर अब कांग्रेस को 29 अप्रैल को बहुमत साबित करना होगा।

विधानसभा की वर्तमान स्थिति इस प्रकार है।
कुल सीटें- 71
कांग्रेस- 36 (9 बागी विधायकों को मिलाकर)
बीजेपी- 27
उत्तराखंड क्रांति दल- 1
निर्दलीय- 3
बीएसपी- 2
बीजेपी निष्कासित- 1
मनोनीत- 1

Previous articleउत्तराखंड से हटा राष्ट्रपति शासन, बागियों को भुगतनी होगी सजा
Next articleनरेन्द्र मोदी का जीइएस 2016 रखेगा नये भारत की नींव, गे्रटर नोएडा में भव्य आयोजन, दो दिन शेष