तबियत बिगड़ने की वजह से दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती

0

भारतीय फिल्मों का सबसे दमदार नाम दिलीप कुमार को तबियत खराब होने की वजह से मुम्बई के लीलावती हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। अभिनेता दिलीप कुमार को शनिवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डाॅ. जलील पारकार ने बताया कि दिलीप कुमार को सांस की समस्या के चलते रात 2 बजे भर्ती कराया गया था। वह आई.सी.यू. में नहीं है लेकिन डाॅक्टर्स की निगरानी में हैं। डाॅ. पारकर ने बताया कि रात में जब उनकी तबियत के बारें में फोन आया कि उन्हें बुखार है और कुछ उल्टीयां भी उन्होंने की है, साथ ही उन्हें निमोनिया भी था। तब हमें लगा कि उन्हें भर्ती करना ही बेहतर रहेगा।

इस समय दिलीप कुमार 93 वर्ष के हो चले है और ट्रेजडी किंग के नाम से जाने जाते है। अपने करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्में भारतीय सिनेमा को दी है। 1998 में रेखा के साथ आई किला उनकी आखिरी फिल्म थी।

Previous articleFirst non-bailable warrant against union minister, now son booked for rash driving
Next articleयूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्य का एक पोस्टर, बाबा साहेब के जन्मदिवस को बताया पुण्यतिथी