आड-इवन 2 के पहले दिन में ही 1 बजे तक काट डाले 500 से अधिक चालान

0

आज आड-इवन 2 की शुरूआत अगले 15 दिनों के लिये की गई। सड़कों पर सुबह से ही जाम की भयावह किल्लते नजर नही आई। लेकिन पिछली बार की तरह इस बात पुलिस मुस्तैदी से अपना काम करती हुई नजर आई। पहले दिन में 1 बजे तक 500 से अधिक गलत गाडि़यों को लेकर निकले लोगों के चालान काटे गए।

सबसे अधिक चालान साउथ दिल्ली में काटे गए, चूंकि साउथ दिल्ली एक पाश इलाका माना जाता है और बड़े ओहदेदार लोगों का हुजूम इन सड़कों से गुजरता है तो वहां के लोगों ने सोचा होगा किसका आड-इवन, कैसा आड-इवन, लेकिन कानून सबके लिये बराबर होता है। इसलिये सबसे अधिक चालान यहीं काटे गए।

1 बजे तक काटे गए चालान में सेन्ट्रल दिल्ली में 97, ईस्ट दिल्ली में 57, नार्थन दिल्ली में 42, बाहरी दिल्ली में 78 जबकि दक्षिणी दिल्ली में 129 और पश्चिमी दिल्ली में 108 कुल लोगों के चालान काटे गए थे और अभी तक ये आंकड़ा बढ़कर आगे निकल गया होगा।

सवा नौ बजे अरविन्द केजरीवाल ने इस अभियान जुड़ने और कामयाब बनाने के लिये ट्वीट किया था, जबकि परिवहन मंत्री गोपाल राय दिनभर व्यवस्थाओं को बनाने में लगे रहे।

Previous articleVijay Mallya’s Indian Passport suspended
Next articleउधर महाराष्ट्र ने दिल्ली सरकार की पानी की पेशकश ठुकराई, इधर लातूर की त्रासदी पर नाना पाटेकर रो पड़े