मोदी की डिग्री पर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी जानकारी देने से किया मना

0
समाचार एजेंसी वेबवार्ता के अनुसार दिल्ली के रहने वाले हंसराज जैन ने आरटीआई के तहत दिल्ली यूनीवर्सिटी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्नातक होने की जानकारी मांगी थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उन्होंने 1978 में दिल्ली यूनीवर्सिटी से पत्राचार के जरिये राजनीति शास्त्र में स्नातक किया था।
मांगी गई जानकारी के जवाब में यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी देने से साफ तौर पर मना कर दिया है। दिल्ली यूर्निवर्सिटी ने इस बात का तर्क रखते हुए कि बिना रोल नंबर के वे कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवा सकते। क्योंकि बिना रोल नंबर के छात्र को तलाशना बेहद मुश्किल होता है, जबकि इस अर्जी को केंद्रीय सूचना आयोग की स्वीकृति के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी भेजा गया था।
इससे पूर्व जनता का रिपोर्टर ने कई रिपोर्ट्स छपी थी जहाँ प्रधानमंत्री कार्यालय और निर्वाचन आयोग से लेकर गुजरात यूनिवर्सिटी ने भी प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता से जुड़े RTI अनुरोध का जवाब देने से इंकार कर दिया था
इससे पहले गुजरात यूनिवर्सिटी ने पीएम मोदी की कोई भी जानकारी सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया था।
Previous articleDelhi government sets up a complaint centre to deal with arbitrary functioning of private schools
Next articleक्या पहलाज निहलानी ने बख्श दिया अनुपम खैर की फिल्म को?