शाहरूख को भी पसन्द आया सलमान खान की ‘सुल्तान’ का ट्रेलर, ट्विटर पर की तारीफ़

0

सलमान की सुल्तान के ट्रेलर का लोगों बैचेनी से इंतजार था, आज वो ट्रेलर आ गया है, ट्रेलर के लांच होते ही लाखों व्यू कुछ घंटों के अंदर सलमान खान और यशराज फिल्मस ने बटोर लिये। किंगखान शाहरूख खान ने अपने दोस्त सलमान खान की इस आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ के पहले टीजर की तारीफ की है।

किंगखान ने सलमान द्वारा पोस्ट किए गए टीजर के लिंक को रीट्वीट भी किया। रीट्वीट करते हुए शाहरूख ने लिखा, ‘‘ क्या बात है.. हरियाणा का शेर आ गया.. सुल्तान भाईजान।’’ इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं और फिल्म में सलमान खान पहलवान सुल्तान अली खान की भूमिका में है।

पहले टीजर में सलमान को एक गली से निकलते हुए दिखाया है फिर वो अखाड़े में उतरते हुए और अपने प्रतिद्वंद्वी को एक ही पटखनी में चित कर देते है।

फिल्म के निर्माता यशराज फिल्म हैं और इसमें सलमान खान के साथ पहली बार अनुष्का शर्मा भी काम कर रही हैं।

इससे पहले अनुष्का आमिर के साथ पीके में काम चुकी है। बता दे कि आखिर भी अपनी फिल्म दंगल लेकर आ रहे है जिसमें वो पहलवान बने है। दोनों ही फिल्में हरियाणा के पहलवानों पृष्ठभूमि पर बनी हैं, लेकिन दंगल के आने में अभी समय है। ‘सुल्तान’ इस ईद पर रिलीज हो रही है और इसका शाहरूख की ‘रईस’ से बाॅक्स आॅफिस पर टकराव होना है।

Previous articleलेडी आॅफ द हार्ली’ वीनू पालीवाल की सड़क हादसे में मौत
Next articleHaryana govt changes Gurgaon to Gurugram, twitter users poke fun at the decision