दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, धांधली की शिकायत के बाद प्राइवेट स्कूल की दो ब्रांच को अपने क़ब्ज़े में लेने का एलान

0

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने एक कड़ा फैसला लेने का एलान किया है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मैक्सफोर्ट स्कूल्स की दो ब्रांच्स को टेकओवर करने का शो कॉज नोटिस दिया गया है।

उन्होंने कहा, “पैरेंट्स और टीचर्स से मिली शिकायतों की जांच के बाद मैक्सफोर्ट, रोहिणी और पीतमपुरा को टेकओवर करने की तैयारी की जा रही है।”

Also Read | मनीष सिसोदिया ने दिए 5 स्कूल प्रिंसिपल्स को नौकरी से निकालने के निर्देश

किसी निजी स्कूल को सरकार द्वारा अपने क़ब्ज़े में लेने का ये फैसला अभूतपूर्व है।

सिर्फ एक दिन पहले, सिसोदिया ने दिल्ली के पांच प्रिंसिपलों को निलम्बित करने की घोषणा की थी ।

स्कूल फंड, स्टूडेंट वेलफेयर फंड, छात्रवृत्ति फंड, सैलरी व दाखिले में हेराफेरी के सबूत पाए जाने पर दिल्ली सरकार ने 5 सरकारी स्कूलों के हेड ऑफ स्कूल्स को नौकरी से हटाने का निर्णय लिया था । शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को इसके निर्दश दिए।

Previous articleRahul Gandhi compares Rohith Vemula to BR Ambedkar
Next articleJNU to “once again rusticate” Kanhaiya Kumar, Umar Khalid and Anirban Bhattacharya