मजदूर दिवस पर गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटगें पीएम मोदी

0

उत्तर प्रदेश की अलग-अलग विधानसभाओं के अपने चुनावी दौरों पर पीएम मोदी अब 1 मई को बलिया में अपनी रैली को सम्बोधित कर गरीबी रेखा से नीचे रह रहे 2500 उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन प्रदान करेंगे। ये कार्यक्रम भाजपा के चुनावी प्रचार अभियान का शंखनाद होगा, जिसके स्टार प्रचारक खुद नरेन्द्र मोदी हैं।

भाजपा सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने बलिया में पीएम मोदी के दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह प्रधानमंत्री का बलिया आने का कार्यक्रम हाल में केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा के घर पर आयोजित एक जलसे में तय हुआ था। पीएम मोदी पहली बार बलिया आएगें।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अपने बलिया दौरे के दौरान गरीबी रेखा से नीचे गुज़र-बसर करने वाले नये उपभोक्ताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन के कागज वितरित करेंगे।

अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। बलिया का ये कार्यक्रम हमारे चुनाव प्रचार अभियान का आरम्भ होगा। इस बीच हिन्दुस्तान पेट्रोलियम गैस एजेंसी के प्रबन्धक दीपक कुमार ने बताया कि कम्पनी की तरफ से आए एक ईमेल से उन्हें बताया गया है कि प्रधानमंत्री 1 मई को 2500 गैस कनेक्शन गरीब उपभोक्ताओं में वितरित करेंगे।

(News source: Bhasha/PTI)

Previous articleWoman who had complained against Kollam temple’s fireworks says she was threatened
Next articlePM Modi is the victim of ‘siyasi secular syndicate,’ alleges Mukhtar Abbas Naqvi