छुरा घोंप कर 12 लाख लूट लिये दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी से

0

आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे राजेन्द्र नगर मेट्रो स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मेट्रो मे काम करने वाले कर्मचारी को छुरा घोंपकर 12 लाख रूपये लूट लिये। पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच कर रही है।

कहा जा रहा है कि सुबह तड़के इस तरह की लूट की घटना को अंजाम देने वाला पहले से ही प्लानिंग करके आया था। जबकि दिल्ली के समस्त मेट्रो स्टेशन सीआईएसएफ की निगरानी में रहते हैं।

जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है वह अच्छे से इस बात को जानता होगा कि सुबह साढ़े पांच बजे निगरानी और पहरेदारी के नाम पर ढील होती हैं। उस व्यक्ति ने इसी बात का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल कर रही है।

Previous articleमहाराष्ट्र में सूखे की जिम्मेदार है सांई पूजा: शंकराचार्य
Next articleBlog- “If Anupam Kher is looking for political patronage, he can get it without dragging Kashmir into it”