कन्हैया कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाक़ात करेंगे

0

दिल्ली छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार अगले शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाक़ात करेंगे।

दोनों की मुलाक़ात आज शाम छे बजे तै थी लेकिन बाद में इसे शनिवार केलिए स्थगित कर दिया गया ।

सूत्रों के अनुसार कन्हैया दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलकर JNU विवाद पर उन्हें ताज़ा जानकारी देने वाले हैं ।

अरविन्द केजरीवाल भी कन्हैया कुमार के कायल हैं, यह बात तब सामने आई जब उन्होंने कन्हैया के भाषण को लेकर ट्वीट किया था।

जेल से रिहा होकर जब कन्हैया ने अपना पहला भाषण दिया तो केजरीवाल ने ट्वीट करके उनकी बहुत तारीफ की थी । बाद में आज़ादी के नारों का इस्तिमाल केजरीवाल ने अपनी सयासी जंग में भी शामिल किया था ।

जैसा कि उनका ये ट्वीट जिसके ज़रिये उन्होंने केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था ।

“हम क्या माँगते- आज़ादी
LG के हस्तक्षेप से आज़ादी।
केंद्र के हस्तक्षेप से आज़ादी।
जनता को निर्णय लेने की आज़ादी
राजनैतिक अहंकार से आज़ादी।”

बाद में केजरीवाल सरकार ने तीन टीवी चैनलों के विरुद्ध फ़र्ज़ी वीडियो चलाने के आरोप में अपराधिक मामला दर्ज करने का भी एलान किया था ।

Previous articleBREAKING: Shaktiman the horse’s leg amputated
Next articleNone of Allah’s 99 names stand for violence, Narendra Modi