भाजपा समर्थक और विवादित अभिनेता, अनुपम खेर ने कहा है कि उन्हे नरेंद्र मोदी का चमचा कहे जाने में कोई दिक्कत नहीं है।
इन्डिया टीवी के एक कार्यक्रम में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, ” मैं मोदी का चमचा कहलाना ज्यादा पसंद करूंगा बजाय किसी की बाल्टी कहलाना।”
उन्होंने कहा कि अगर किसी की प्रशंसा करना उनकी चापलूसी करनी होती है तो वह फिर दिलीप कुमार की भी प्रशंसा करते हैं और अमिताभ बच्चन जी की भी करते हैं।
“अगर आप किसी की प्रशंसा करते हो और बदले में आपको चमचा कहा जाता है तो मुझे दिक्कत नहीं है । क्योंकि काफी दिनो के बाद मुझे ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसने मेरे अंदर देश के प्रति जज़्बात जगायें हैं। ”
वैसे भी प्रधानमंत्री मेरे रिश्तेदार तो लगते नहीं है और ना ही मुझे राजनीति करनी है,” अनुपम खेर ने हुए कहा।