IAS टॉपर टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर खान का हैंडसम लुक देख फिदा हुए फैंस, बोले- “भाईजान जल्दी से शादी कर लो”

0

आईएएस टॉपर टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर खान ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो काफी हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद उनके प्रशंसक एक बार फिर से उनसे जल्द से जल्द शादी करने के लिए कहने लगे।

अतहर आमिर खान

अतहर आमिर खान ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह सफेद शर्ट के साथ जींस पहने हुए नजर आ रहे है, जिसमें युवा आईएएस अधिकारी शानदार लग रहे है। ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अतहर की इस तस्वीर की तारीफ करते हुए उनके फैंस जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

वहीं, कुछ लड़कियां अतहर का ये लुक देखकर उनपर फिदा हो गईं हैं। हर कोई तारीफ कर रहा है। कुछ लड़कियों ने तो उन्हें शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया है। जबकि कई यूजर्स ने उन्हें जल्द ही शादी करने की सलाह दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athar Aamir Khan (@atharaamirkhan)

एक यूजर ने लिखा, “भाईजान जल्दी से शादी कर लो लोगो को बहुत चिंता है आपकी।” एक अन्य ने लिखा, “कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है।” एक अन्य ने लिखा, “Mashallah कितने हैंडसम हो सर आप।” एक अन्य फैन ने लिखा, “सर आप कमाल के लग रहे हैं……. जल्द ही शादी कर लो।”

टीना डाबी के पूर्व पति अतहर वर्तमान में श्रीनगर नगर निगम के आयुक्त और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं।

टीना ने 2016 में अखिल भारतीय नंबर एक रैंक हासिल करके यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था, जबकि अतहर उसी साल दूसरे नंबर पर आए थे। उत्तराखंड के मसूरी में प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में अपने प्रशिक्षण के दौरान उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था।

जिसके बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली थी। हालांकि, दोनों ने 2020 में अलग होने का फैसला किया और जयपुर फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी, जिसने पिछले साल अगस्त में उनके तलाक को मंजूरी दे दी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleElon Musk offers to buy Twitter for $41.39bn, says he will reconsider his position as shareholder if offer not accepted
Next articleगुजरात में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल: रमजान में रोज़ा तोड़ने के लिए मंदिर ने मुसलमानों के लिए खोले दरवाजे