पंजाब कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल सोमवार सुबह कथित रूप से हैक कर लिया गया। हैकर ने पंजाब कंग्रेस के हैंडल की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई सारे ट्वीट भी कर दिए हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि इस हैकिंग के पीछे कौन है।
इस अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा गया, ‘Beanz आधिकारिक संग्रह के प्रकटीकरण के उत्सव के तहत हमने अगले 24 घंटों के लिए कम्युनिटी के सभी सक्रिय NFT व्यापारियों के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है।’
महज 72 घंटों के भीतर हैकर्स ने भारत की चौथे नामचीन ट्विटर हैंडल को अपना निशाना बनाया है। बता दें कि, इससे पहले भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) के ट्विटर हैंडल को हैक किया गया था। वहीं, रविवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का आधिकारिक ट्विटर आज हैक होने के बाद बहाल किया गया।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]