Home Hindi बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का 58 साल की उम्र में निधन, सीएम...

बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का 58 साल की उम्र में निधन, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

0

लोकप्रिय बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का गुरुवार तड़के कोलकाता में उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 58 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह बंगाली फिल्मों के पॉपुलर अभिनेता थे, इसके साथ ही उन्होंने कई हिट सीरियल में भी काम किया है।

अभिषेक चटर्जी
फाइल फोटो

परिवार के सदस्यों ने बताया कि चटर्जी ने बुधवार को एक शो की शूटिंग के दौरान पेट में मरोड़ की शिकायत की थी और उन्हें प्रिंस अनवर शाह रोड पर स्थित उनके निवास पर ही सेलाइन चढ़ाया गया था।

अभिनेता के निधन के बाद इंडस्ट्री के कलाकर गहरे सदमे में हैं। लाबोनी सरकार, गौरव रॉय चौधरी, ट्रिना साहा, कौशिक रॉय और कई अन्य कलाकार ने अभिनेता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘अपने युवा अभिनेता अभिषक चटर्जी के असामयिक निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। अभिषेक प्रतिभाशाली और बहुमुखी थे, हमें उनकी याद आयेगी। यह टीवी सीरियल एवं हमारे फिल्मोद्योग को भारी नुकसान है। उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति मेरी शोक संवेदनाा है।’’

चटर्जी के परिवार में पत्नी एवं एक बेटी है। चटर्जी ने 1986 में ‘पथभोला’ फिल्म से बंगाली फिल्म जगत में कदम रखा था और आने वाले वर्षों में ऋतुपर्णो घोष की ‘दहन’ एवं ‘बारीवाली’ तथा मजूमदार के ‘आलो’ समेत कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी। वह बंगाली धारावाहिकों में भी जाना-पहचाना चेहरा थे।

‘सुजानसखी’, ‘लाठी’, ‘संख सिंदुरर डिब्बी’ जैसी कई फिल्मों में उनके सह स्टार रही ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि उन्होंने वाणिज्यिक फिल्मों में नया मापदंड तय किया और वह दर्शकों के दिल में बने रहेंगे। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleहिजाब मामले पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, CJI रमना ने वकील से कहा- ‘मामले को सनसनीखेज न बनाएं’
Next articleकर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत