जेएनयू के फ़र्ज़ी वीडियो दिखाने पर न्यूज़ चैनलों पर दिल्ली सरकार कर सकती है केस

0

जेएनयू विवाद में एक और नया मोड़ आया है। दिल्ली सरकार उन सारे न्यूज़ चैनलों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज़ करने का मन बना रही है जिन्होंने जेनयू स्टूडेंट यूनियन के नेता का फ़र्ज़ी वीडियो बना कर प्रसारित किया था।

सूत्रों से पता चला है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट की खबर आने के बाद दिल्ली सरकार सकते में है।

मंगलवार को हमने अपने एक खबर में बताया था कि कैसे हैदराबाद की एक फॉरेंसिक लैब ने इस बात की पुष्टि की कि सात में से दो वीडियो फ़र्ज़ी थे जिनकी वजह से कन्हैया कुमार को देशद्रोह के आरोप में फंसाया गया।

बाद में कन्हैया कुमार को हाई कोर्ट से छह महीने की अंतरिम जमानत मिल गयी।

दिल्ली सरकार में विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार टीवी न्यूज़ चैनलों के इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

सूत्र ने कहा, “इस बार न्यूज़ चैनलों को सजा मिलेगी और उनकी ये देश को बांटने वाली हरकत बहुत शर्मनाक है। दिल्ली सरकार कभी भी ऐसी स्थिति को बरदाश्त नहीं करेगी।”

हालांकि सूत्रों ने अभी तक न्यूज़ चैनलों के नाम का खुलासा नहीं किया है जिनपर दिल्ली सरकार कारवाई करने का मन बना रही है।

चैनलों का नाम पूछने पर जवाब में हमे कहा गया कि इसमें पूछने की क्या जरुरत है? आपको पता है कि ये सब किसने किया।

 

 

 

 

 

Previous article“Heard PM Modi talk about Stalin but surprised that he didn’t talk about Hitler”: Kanhaiya Kumar
Next articleTamil Nadu judge serves disciplinary notice to Dalit office assistant for refusing to wash wife’s inner wear