महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार के कुल 10 मंत्रियों और 20 से अधिक विधायकों ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि अगर राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।

बता दें कि, अजीत पवार का यह बयान महाराष्ट्र की महिला और बाल कल्याण मंत्री यशोमती ठाकुर की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद आया है। यशोमती ठाकुर ने एक दिन पहले घोषणा की थी वह कोरोना पॉजिटिव हो गई है और उनका इलाज चल रहा था।
अधिक प्रतिबंध लगाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार मरीजों की बढ़ती संख्या पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य में रोगियों की संख्या बढ़ती रही, तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।
बता दें कि, महाराष्ट्र कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]