हिंदू धर्म छोड़ने वालों की घर वापसी के लिए मंदिर और मठ तय करें सालाना टारगेट: धर्मांतरण वाले बयान पर मचा बवाल तो BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने बिना शर्त वापस ली टिप्पणी

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ‘हिंदू धर्म से दूसरे धर्मों में धर्मांतरण करने वालों को वापस हिंदू धर्म में लाने’ के अपने एक भाषण पर विवाद बढ़ने के बाद सोमवार को कहा कि वह ‘बिना किसी शर्त के’ अपना बयान वापस ले रहे हैं।

तेजस्वी सूर्या
फाइल फोटो

बता दें कि, 25 दिसंबर को अपने गृह राज्य कर्नाटक में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेता यह कहते दिख रहे हैं कि हिंदुओं के पास एक ही विकल्प है कि वे धर्म छोड़कर गए सभी लोगों की घर वापसी कराएं। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किए गए वीडियो के मुताबिक तेजस्वी सूर्या कहते हैं, ‘हिंदुओं के पास एक ही विकल्प बचा है कि वे उन सभी लोगों की घर वापसी कराएं, जो हिंदू धर्म को छोड़कर गए हैं। अपने मातृ धर्म को छोड़कर जाने वाले लोगों को वापस लाया जाना चाहिए।’

यही नहीं तेजस्वी सूर्या ने आगे कहा, ‘मेरा आग्रह है कि हर मंदिर और मठ को इसके लिए टारगेट तय करना चाहिए।’ वह कहते हैं कि चाहे जबरन या फिर धोखे से, लालच से या फिर चोरी से जिन्हें हिंदू धर्म से अलग किया गया है, उन्हें वापस लाना जरूरी है। इसके अलावा कोई समाधान नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश के हर मंदिर और मठ को इसे लेकर सालाना टारगेट तय करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की घर वापसी हो।

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसपर विवाद शुरू हो रहा है। हालांकि, अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख उन्होंने ट्वीट कर अपने बयान वापस लेने की घोषणा की।

तेजस्वी सूर्या ने अपने ट्वीट में लिखा, “दो दिन पहले उडुपी श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने ‘भारत में हिंदू पुनरुद्धार’ विषय पर बात की थी। मेरे भाषण के कुछ बयानों ने खेदजनक रूप से एक परिहार्य विवाद पैदा कर दिया है। इसलिए मैं बिना शर्त बयान वापस लेता हूं।”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना, यह समझ से परे है”: उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को लेकर BJP सांसद वरुण गांधी ने उठाए सवाल
Next article“जितनी निंदा की जाए उतनी कम है”: ‘धर्म संसद’ में संत कालीचरण द्वारा महात्मा गांधी पर बोले गए अपशब्दों पर भड़के छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल; भाजपा पर साधा निशाना