उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में लाखों लोगों की रैलियां करने पर सवाल उठाए है। भाजपा सांसद ने सोमवार को कहा कि, “यूपी की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें ईमानदारी से तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है या चुनावी शक्ति प्रदर्शन।”

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली समेत कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस बीच, भाजपा सांसद वरुण गांधी ने रात में लगाये गये कर्फ्यू पर सवाल खड़ा किया है।
वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना– यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।”
रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।
उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 27, 2021
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट में केंद्रीय चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि वह कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए रैलियों और रोड शो पर रोक लगाएं और अगर मुमकिन है तो चुनावों को भी टाला जाए।
गौरतलब है कि, साल 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों और जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है। चुनाव में खुद को ज्यादा ताकतवर दिखाने के लिए लाखों की भीड़ जुटाई जा रही है। देश में एक तरफ ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ चुनाव प्रचार और जोर शोर से हो रहा है और इस चुनाव प्रचार के दौरान खुलेआम कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]