मध्य प्रदेश के मंत्री ने दी सनी सनी लियोनी को कड़ी चेतावनी, तीन दिन के भीतर वीडियो हटाने का आदेश

0

मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पोर्नस्टार-अभिनेत्रि सनी लियोनी और संगीतकार शारिब और तोशी को माफी जारी करने और अपने नए गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ को तीन दिनों के भीतर हटाने का आदेश दिया है।

मिश्रा ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मिश्रा ने कहा, “कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी जी व शारिब तोशी जी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी माँगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे।”

सारेगामा म्यूजिक ने इस गाने को पिछले बुधवार को रिलीज़ किया। गाने में शारिब और तोशी ने म्यूजिक दिया है और कनिका कप्पोर और अरिंदम दत्ता ने इसे गाय है।

इस गाने के वीडियो में सनी लियोनी डांस करती हुई नज़र आती हैं। वीडियो को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं।

मधुबन गाने का ओरिजिनल वर्ज़न 1960 में रिलीज़ होने वाली फिल्म कोहिनूर में मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया गया था।

Previous articleMadhya Pradesh Minister issues stern warning to Sunny Leone, orders to take down video within three days
Next articleMaharashtra school sealed after 52 students test positive for coronavirus