नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात करने के कुछ दिनों बाद हरभजन सिंह ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से लिया संन्यास; राजनीति में आने की अटकलें शुरू

0

भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी। पंजाब के 41 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने शानदार करियर में 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट और 28 टी 20 आई में 25 विकेट लिए है।

फाइल फोटो

हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया।’’

उन्होंने इस संबंध में यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने बताया कि वह संन्यास लेने का बहुत पहले ही मन बचा चुके थे, लेकिन किसी कारण से इसका ऐलान नहीं कर पा रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई पारी के संकेत भी दिए। उन्होंने वीडियो के अंत में कहा, ‘अब नई चुनौतियों के साथ एक दूसरा चैप्टर मेरी जिंदगी में शुरू हो रहा है। यकीन मानिए आपका टर्बनेटर इम्तिहान के लिए तैयार है। बस प्यार बनाए रखना। बहुत शुक्रिया जय हिंद जय भारत।’

बता दें कि, हरभजन के नई पारी के बात करने के बाद लोगों ने उनके राजनीति में आने के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हरभजन सिंह से मुलाकात की थी। तब से ही चर्चा चल रही है कि हरभजन सिंह जल्द ही राजनीति से जुड़ सकते हैं।

हरभजन ने 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए मार्च 2016 में ढाका में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने मार्च 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 32 विकेट लिये थे, जिसमें एक भारतीय द्वारा पहली टेस्ट हैट्रिक भी शामिल थी। यह उनके शानदार करियर के सबसे यादगार पलों में से एक है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleगोवा के पूर्व विधायक ने TMC में शामिल होने के 3 महीने बाद ही पार्टी से दिया इस्तीफा
Next articleदिल्ली: लड़की के साथ भागने पर शख्स को बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट भी काट डाला; लड़की के परिवार वालों पर आरोप