“वैक्सीन की बूस्टर डोज कब लगाएगी मोदी सरकार?”: ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच राहुल गांधी ने पूछा

0

कोरोना वायरस के बाद देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खबरों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि देश में कोरोना टीकाकरण अभियान धीमा हुआ है। एक बड़ी आबादी अभी भी वैक्सीनेट नहीं हुई है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने पूछा कि ऐसे में सरकार लोगों को बूस्टर डोज कब लगाएगी?

फाइल फोटो

राहुल गांधी ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, “हमारी अधिकांश आबादी का अभी भी टीकाकरण नहीं हुआ है। भारत सरकार बूस्टर शॉट्स कब शुरू करेगी?”

अपने इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने जो आंकड़ा शेयर किया है उसके मुताबिक, अगर मौजूदा स्पीड से कोराना टीकाकरण हुआ तो दिसंबर 2021 के अंत तक 42 फीसदी आबादी को ही टीका लग पाएगा। जबकि टारगेट था कि साल के आखिर तक 60 फीसदी आबादी को टीका लग जाए।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पूरे देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की संख्या बढ़कर 213 हो गई है। हालांकि, कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से 90 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। अब तक 15 राज्यों ने ओमिक्रॉन संक्रमण की सूचना दी है।

लोगों को वैक्सीन की 24 घंटे में 57,05,039 खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 138.96 करोड़ तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक 17.73 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“हड्डियों का टूट जाना बेहतर रहेगा”: गुरुग्राम में किडनैपिंग के डर से चलते ऑटोरिक्शा से कूदी युवती; सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
Next articleMSBSHSE Maharashtra Board Exam 2022: महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट mahahsscboard.in पर जारी; देखें पूरा टाइम टेबल