“गोदी मीडिया युग की शर्मनाक पत्रकारिता का एक नमूना”: ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के एंकर सुशांत सिन्हा के ट्वीट पर भड़के लोग, कांग्रेस नेताओं ने भी साधा निशाना

0

टाइम्स नाउ ग्रुप के नए हिंदी समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के एंकर सुशांत सिन्हा अपने ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे है। यूजर्स के साथ-साथ कई कांग्रेस नेताओं ने भी एंकर के ट्वीट की आलोचाना की है। कई लोगों ने एंकर को ट्रोल करते हुए उन्हें मोदी का दलाल तक बता दिया। यूजर्स ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने सात साल में एक भी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स नहीं कि पर उनसे सवाल नहीं पूछे जाएंगे, सवाल केवल विपक्ष के सबसे बड़े नेता से पूछे जाएंगे।

सुशांत सिन्हा
फाइल फोटो

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की आलोचना करते हुए सुशांत सिन्हा ने मंगलवार को एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी न सिर्फ अंड-बंड बोलते हैं बल्कि सबसे ज़्यादा झूठ बोलने वाले नेता हैं। उनके पास कोई और तरीक़ा ही नहीं तार्किक सवालों से बचने का सिवाय इसके कि वो सामने वाले को दलाल बोल कट लें। गोदी मीडिया नाम का प्रोपैगैंडा भी इसीलिए चलाया गया ताकि जब जवाब न हो, बिकने का आरोप लगाकर कट सको।”

सुशांत सिन्हा अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “अरे चाटुकार राहुल गांधी जी तो सवाल लेते हैँ और जवाब भी देते हैँ सवालो से बचने का काम तुम्हारे आका करते है जिन्होंने 7 सालों में आज तक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की ना सवाल लिए ना जवाब दिए और #गोदी_मीडिया उनका सुरक्षा कवच बनकर काम करता है इसलिए तुम लोगों को #दलाल का खिताब मिला है!”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “झूठ बोलने में महारथी तो तुम्हारे आका हैं, साढ़े सात से केवल झूठ ही तो जनता को परोस रहे हैं, क्या हुआ बेटी बचाओ का? नारा बेटी बचाओ का था पर बचा रहे हैं बलात्कारी को, बलात्कारी सेंगर बरी हो गया मालूम तो हुआ होगा। प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी का किया हुआ, हो तो ये रहा है जिसके पास।”

सुशांत सिन्हा के ट्वीट की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने लिखा, “सुशांत जी कितनी भी चमचई करलो, किनती भी पत्रकारिता की हत्या करलो, चाहों तो दिन रात जुमलेबाजों के कदमों में पड़े रहो, पर तुम्हारे अच्छे दिन नही आने वाले, आखिर समय में भी देश तुम्हें चाटुकार के नाम से पहचानेगा, क्योंकि तुम्हारे काम पत्रकारों वाले नही है गुलामों वाले है।”

कांग्रेस नेता कमल किशोर कमांडो ने लिखा, “आपको भाजपा शायद इस ट्वीट के लिए कुछ न कुछ इनाम दे दें परंतु आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी की सुशांत सिन्हा जैसे पत्रकार सरकार की आलोचना करने की बजाए विपक्ष पर ही सवाल उठा रहे थे। हम कांग्रेसी है राहुल गांधी जी के सिपाही है मैं केवल इतना कहूंगा। ‘डरो मत’ और ईश्वर आपका भला करें।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “दलाली खुल के कर रहे हो तो भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर कुर्ता पैजामा पहन लो।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स सुशांत सिन्हा के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“अबकी बार मोदी की सरकार नहीं होगी, BJP को वोट नहीं देंगे, हमें पागल समझा है क्या”: पीएम मोदी की रैली से निकलकर बोलीं बनारस से आई महिलाएं; वीडियो वायरल
Next article“हड्डियों का टूट जाना बेहतर रहेगा”: गुरुग्राम में किडनैपिंग के डर से चलते ऑटोरिक्शा से कूदी युवती; सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द