उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं मोदी और भाजपा सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज में मातृशक्ति के महाकुंभ में भाग लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस नई यूपी को कोई वापस अंधेरे में नहीं धकेल सकता है। पीएम मोदी की रैली से लौट रहीं महिलाओं से पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को समझना होगा कि उनकी रैली से महिलाएं नाराज होकर बनारस जा रही हैं। महंगाई बढ़ाकर उन्होंने हम सबको निराश कर दिया है।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से आई एक महिला ने कहा कि हम भाजपा को वोट नहीं देंगे, हमें पागल समझा है क्या। एक महिला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब उन्हें जनता की समस्या नहीं सुननी थी तो हमें वाराणसी से क्यों बुलाया था।
मोदी तो #Prayagraj में भाषण देकर उड़नखटोला से फुर्र हो गए लेकिन उन्हें सुनने बनारस से आई महिलाएं उनके लिए क्या सुना गईं , ज़रूर सुनिए #UPElections#UPElection#UPElection2022#KyaChahataHaiUP#ModiJi#Yogi
Video Link https://t.co/AhHybZhPWG pic.twitter.com/XsLx3DJH3p
— Ajit Anjum (@ajitanjum) December 21, 2021
पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मोदी जी की रैली में आयी महिलाएँ ही मोदी जी को इतनी बुरी तरह कोस रही हैं? भाई अजीत अंजुम जी आपको ये चेहरे ब्लर कर देने चाहिए थे, इन गरीबों को इनका हक तो नहीं मिला पर आलोचना सुन कर योगी जी उन पर मुक़दमा जरूर कर देंगे। ये वीडियो कहानी स्पष्ट कर देता है।”
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है।यूपी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। चुनाव को नजदीक आते देख भाजपा, कांग्रेस समेत लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]