मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में नए साल के जश्न के लिए लाई गई सौ ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ मुंबई की पूर्व एयर हॉस्टेस को क्राइम ब्रांच ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। फिलहाल, पुलिस युवती से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
मलेशिया एयरलाइंस में एयर हॉस्टेस रही मानसी एमडी ड्रग लेकर इंदौर आई थी, उसे यहां क्राइम ब्रांच ने पकड़ने में सफलता पाई है। वह सौ ग्राम एम डी ड्रग्स लाई थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। ख़बरों के मुताबिक, युवती मुंबई से एमडीएमए ड्रग्स लेकर इंदौर में पिछले 2 साल से सप्लाई कर रही है।
Indore Police has arrested a woman, a former air hostess, with MDMA drugs worth Rs 10 lakhs in the illegal market. It has been found that members of her network brought the drugs from Mumbai to Indore, concealing them in diapers: Police Commissioner Harinarayanchari Mishra(19.12) pic.twitter.com/qti0L8UThk
— ANI (@ANI) December 20, 2021
पुलिस के अनुसार, यह ड्रग्स नए साल के जश्न के लिए लाई गई थी। पूछताछ में पता चला है कि वह कई बार ड्रग्स बच्चों के डायपर में छुपाकर यहां ला चुकी है। मानसी का पति पुणे में नौकरी करता है।
मानसी के पास से पुलिस ने बहरीन और नेपाल करंसी बरामद की है। मानसी के संदर्भ में पुलिस को पिछले दिनों ही शिकायत की थी और उसके बाद पुलिस ने रणनीति बनाई। उसी के चलते मानसी तक पहुंचने में पुलिस सफल रही।
बताया गया है कि एयर हॉस्टेस की नौकरी के दौरान उसे ड्रग्स की लत लग गई थी और ड्रग सप्लायर के संपर्क में आने के बाद खुद इस काम में उतर आई थी।
वही, पुलिस द्वारा पकड़ी गई पूर्व एयर होस्टेस से पूछताछ की जा रही है कि उससे जुड़े हुए लोग कौन-कौन हैं और किस तरीके से उनका नेटवर्क संचालित किया जाता है। इन सभी का पता लगाया जा रहा है। (इंपुट: IANS के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]