उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कर्ज में डूबे 33 वर्षीय एक किसान ने शनिवार को कथित तौर पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रतीकात्मक तस्वीरथाना प्रभारी (एसएचओ) सुधीर कुमार ने बताया कि किसान रजनीश कुमार दुबे ने शनिवार को जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला नरिया गांव में अपनी 25 वर्षीय पत्नी कंचन की पहले घर में हत्या कर दी और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया।
वह बैंक का कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष कर रहा था। बेहोशी की हालत मे दुबे को सेफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसएचओ ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार, दुबे ने एक बैंक से कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए अपनी जमीन का एक हिस्सा भी बेच दिया था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कर्ज को लेकर किसान काफी तनाव में था। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। (इंपुट: IANS और भाषा के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]