पाकिस्तान: कराची बैंक में बम विस्फोट में 15 की मौत

0

पाकिस्तान में पुलिस का कहना है कि देश के आर्थिक शहर कराची में एक बैंक में हुए बम विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट का कारण क्या था, कुछ लोगों का मानना है कि पाकिस्तान के सबसे बड़े बैंक, हबीब बैंक लिमिटेड, में विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ होगा।

विस्फोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा, “मेरी हार्दिक प्रार्थना और संवेदना कराची के शेरशाह पाराचा चौक में हुए दोहरे विस्फोट के पीड़ितों के सभी परिवारों के साथ है। मैं अपने एमएनए आलमगीर खान के पिता के खोने के बारे मे सुनकर विशेष रूप से दुखी हूं, जो विस्फोट में मारे गए हैं । अल्लाह उन्हें इस नुकसान को सहने की शक्ति दे।”

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि बैंक की इमारत सीवेज ड्रेन के ऊपर बनाई गई हो।

हबीब बैंक ने एक बयान में कहा कि उसकी ‘सहानुभूति’ शोक संतप्त परिवारों के साथ है।’ बैंक ने कहा कि विस्फोट की वजह सीवेज लाइन में गैस का रिसाव थी। बैंक ने एक बयां में कहा, “बैंक शोक संतप्त परिवारों के साथ अपना दुख साझा करता है।”

Previous articlePakistan: 15 killed in bomb blast at Karachi bank
Next articleDays after rebellion by 100 MPs, Boris Johnson stunned by resignation of Brexit Minister Lord Frost