प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू के मुंह से निकला अपशब्द, वीडियो वायरल

0

चंडीगढ़ में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की जुबान फिसल गई और उनके मुंह से अपशब्द निकल गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सिद्धू राज्य सरकार की ओर से लेबर कार्ड के वितरण पर हुए सवाल का जवाब देते हुए उनके मुंह से अपशब्द निकल गया। हालांकि, वीडियो देखने से साफ है कि उन्होंने जानबूझकर ये नहीं किया बल्कि उनके मुंह से निकल गया है।

नवजोत सिंह सिद्धू
फाइल फोटो

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे थे। इस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने उनसे राज्य सरकार द्वारा बांटे जा रहे लेबर कार्ड के बारे में सवाल पूछा था। इसी सवाल के जवाब में सिद्धू चन्नी सरकार की स्कीम के बारे में बताते-बताते अपशब्द बोल बैठे।

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, मैं यह कह रहा हूं कि हमारी स्कीम वो नहीं है, हमारी जो अर्बन गारंटी है किसी ने दी है। गारंटी…@#$@@@..इसके बाद वो अपनी बात कहते हुए आगे बढ़ गए।

समाचार एजेंसी एएनआई ने इस मामले का वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

नवजोत सिद्धू ने शुक्रवार मोहाली के लेबर चौक पर पहुंच कर मजदूरों से मुलाकात की। यहां उन्होंने पंजाब में शहरी रोजगार गारंटी मिशन का ऐलान किया। सिद्धू ने कहा कि इस मिशन के तहत हर मजदूर का गरीबी रेखा से नीचे कार्ड बनेगा। उन्हें मुफ्त सेहत और शिक्षा समेत कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। सिद्धू ने कहा कि कतार के आखिर में खड़े मजदूर सबसे ज्यादा नजरअंदाज किए गए हैं, जिनके लिए वह पंजाब मॉडल में यह नई स्कीम लेकर आए हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article‘मध्य प्रदेश में रेत, पत्थर और खनन के कारोबार पर माफियाओं का कब्जा’; BJP विधायक ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा खत
Next articleVirat Kohli’s rift with Sourav Ganguly divides cricket fans, Sunil Gavaskar lashes out at Mohammed Azharuddin