गाजियाबाद में दूल्हा-दुल्हन ने मंच से की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद नवविवाहित जोड़े की खोज में जुटी पुलिस

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शादी के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन 4 राउंड गोलियां चलाते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गाजियाबाद

11 सेकंड का वायरल हो रहा यह वीडियो 9 दिसंबर का बताया जा रहा है। गाजियाबाद स्थित सूर्य फार्म हाउस में शादी के दौरान दूल्हा- दुल्हन एक मंच पर साथ खड़े हैं, वहीं दूल्हे के हाथ में एक पिस्टल भी नजर आ रहा है। अपना रुतबा दिखाने और दुल्हन को खुश करने के लिए दूल्हा हवा में 4 राउंड फायर करता है।

इस फायरिंग में दुल्हन भी दूल्हे का साथ देती नजर आ रही है। साथ ही शादी के जश्न में डूबे लोग दूल्हे की इस हरकत को देखकर खुश हो रहे हैं। मामला सामने आने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और दूल्हे की तलाश में जुट गई है।

सीओ फस्र्ट स्वतंत्र सिंह ने बताया कि, 13 दिसंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया। हर्ष फायरिंग के इस वीडियो की गाजियाबाद कोतवाली पुलिस ने जांच की और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, इसके अलावा पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

बता दें कि, इससे पहले इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से भी इसी तरह दूल्हा-दुलहन का शादी के दौरान स्टेज पर फायरिंग करने का वीडियो सामने आया था। (इंपुट: IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleSIT ने लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार कांड को बताया साजिश, राहुल गांधी बोले- “मोदी जी, फिर से माफी मांगने का टाइम आ गया”; प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
Next articleMohammed Azharuddin hints at rift between Virat Kohli, Rohit Sharma; Indian cricket in crisis?