हरियाणा के हिसार जिले में शनिवार को टिकरी सीमा पर धरना स्थल से लौट रहे पंजाब के दो किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई और जांच कर रही है।
मृतक सुखदेव सिंह (40) और अजयप्रीत सिंह (32) मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा के अस्सा बुट्टर गांव के रहने वाले थे। हादसे में एक युवक घायल हो गया, जिसकी पहचान रघबीर सिंह के रूप में हुई है। वे ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहे थे, जब सुबह करीब 5 बजे एक कैंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। मृतक अन्य लोगों के साथ गुरुवार को टिकरी बॉर्डर पर गया था।
आंदोलन खत्म होने के बाद पंजाब के किसान नेशनल हाइवे 9 से होते हुए पंजाब जा रहे थे। जब किसानों का काफिला हिसार में बगला रोड मोड़ के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आए एक ट्रक ने ट्राली को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ट्राली पलट गई जिससे मुक्तसर साहिब के किसान सुखविंदर समेत दो किसानों की मौत हो गई।
हादसे में घायल हुए अन्य किसानों को इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]