टी20 में विराट कोहली की जगह लेने के बाद रोहित शर्मा बने भारत की वनडे टीम के कप्तान

0

भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को रोहित शर्मा को देश की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। इसका मतलब है कि विराट कोहली भविष्य में सिर्फ टेस्ट मैचों में ही भारत की कप्तानी करेंगे।

रोहित शर्मा

बीसीसीआई ने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए यह घोषणा की।

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भी रोहित शर्मा को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया है।”

शर्मा को इससे पहले कोहली की जगह टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया था। भारत ने हाल ही में शर्मा की कप्तानी में खेली गई पहली सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी थी।

आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम:

टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मो. शामी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

स्टैंडबाई खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजान नागवासवाला।

Previous articleRohit Sharma named captain of India’s ODI team after replacing Virat Kohli in T20
Next articleशिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने BJP विधायकों और गायक को भेजा कानूनी नोटिस, कहा- बदनाम करने के लिए फैलाया झूठ