देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम कॉमेडी शो के आयोजकों ने मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को अपने एक कॉमेडी शो से हटा दिया है। आयोजकों ने दावा किया है कि उन्हें शो को बाधित करने की धमकियां मिली थी।

वही, एक भाजपा नेता ने भी उनके प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि, मुनव्वर फारूकी 17-19 दिसंबर को गुरुग्राम कॉमेडी फेस्टिवल में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की सूची में शामिल थे। आयोजकों का कहना है कि शो के पोस्टर लगाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
भाजपा की राज्य आईटी सेल प्रभारी भाजपा नेता अरुण यादव ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत की कॉपी शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के गुरुग्राम में होने जा रहे शो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज।”
भाजपा नेता ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “@TajinderBagga भाई, किसी भी सूरत में इस गद्दार का शो गुरुग्राम में होने नहीं दिया जाएगा ” जय श्री राम ”
विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के गुरुग्राम में होने जा रहे शो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज@TajinderBagga भाई , किसी भी सूरत में इस गद्दार का शो गुरुग्राम में होने नहीं दिया जाएगा " जय श्री राम " ???? pic.twitter.com/m8qiZgTDhP
— Arun Yadav (@beingarun28) December 6, 2021
अरुण यादव ने अपनी शिकायत में लिखा था, कॉमेडियन की गतिविधियों ने हिंदू आस्थाओं को ठेस पहुंचाई है। समाज के विभिन्न वर्गों में सद्भाव बनाए रखने के लिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि कृपया इस मामले को देखें, उन्हें गुरुग्राम कॉमेडी फेस्टिवल में हिस्सा लेने से रोकें।
गौरतलब है कि, यह लगातार 13वीं बार है जब 29 साल के इस कॉमेडियन के शो को दक्षिणपंथी समूहों और नेताओं की धमकी के चलते रद्द करना पड़ा है। पिछले माह पुलिस ने कानून व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए बेंगलुरु में मुनव्वर का शो कैंसल कर दिया था।
बता दें कि, फारूकी ने इस साल की शुरुआत में अपने एक कॉमेडी शो के दौरान “हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने” के आरोप में एक महीने जेल में बिताया था।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]