“अद्भुत”: मुंबई में जन्मे न्यूजीलैंड के एजाज पटेल टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले इतिहास में तीसरे गेंदबाज बने

0

टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बनने के बाद न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल के लिए बधाई की बरसात हो रही है। पटेल ने मुंबई में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। भारत अपनी पहली पारी में 325 रन पर आउट हो गया।

पहले दिन के खेल के अंत में चार विकेट लेने वाले पटेल ने दूसरे दिन शेष छह भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वालों के विशेष क्लब में शामिल हो गए।

इंग्लैंड के जिम लेकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज थे जब उन्होंने 1956 में सभी 10 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया था। भारत के अनिल कुंबले 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में सभी 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे।

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, “क्रिकेट के खेल में ये है सबसे कठिन चीजों में से एक। एक पारी में पूरी टीम को अपनी झोली में रखना सच में अद्भुत है । मुबरक हो एजाज पटेल। ”

भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, “एजाज़ पटेल। इसे हमेशा याद रखा जाएगा। 47.5-12-119-10 बस उत्कृष्ट..मुझे खड़े होकर ताली बजाने दो।”

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच ने लिखा, “यह अब तक की सबसे आश्चर्यजनक उपलब्धि है !! एजाज पटेल….वाक़ई क्या शानदार प्रदर्शन है।”

कुंबले ने ट्विटर पर लिखा, “क्लब में आपका स्वागत है #AjazPatel #Perfect10 अच्छी गेंदबाजी! टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन इसे हासिल करना एक विशेष उपलब्धि।”

33 वर्षीय पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था। बाद में उनके माता-पिता न्यूजीलैंड जाकर बस गए थे।

Previous article“Simply unreal”: Congratulations pour in after New Zealand’s Ajaz Patel becomes only third bowler in history to pick up all 10 wickets in Test innings
Next article“There will never be another like you”: Mallika Dua writes emotional note on Dad Vinod Dua’s demise