पश्चिम बंगाल के नदिया में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत और 5 घायल

0

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हादसे पर दुख जताया है।

पश्चिम बंगाल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नदिया के हंसखाली के फूलबाड़ी में शनिवार देर रात भीषण हादसा हुआ है, जिसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया। इस हादसे पर पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने शोक जताया।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हादसे पर दुख जताते हुए बताया कि नदिया जिले में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकराने के बाद 18 लोगों की मौत हो गई।

खबरों की मानें तो ये सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब उत्तर 24 परगना के बगदा से शव को लेकर 20 से अधिक लोग नवद्वीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे। सभी एक निजी वाहन में सवार होकर जा रहे थे कि कार हंसखली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया और हादसा हो गया।

पुलिस की मानें तो हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार की वजह से हुआ होगा। पुलिस का कहना है कि, फिलहाल घायलों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए जाने पर ध्यान केंद्रित है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleबिहार पंचायत चुनाव: बहू के चुनाव हारने की खबर सुनते ही सास की हुई मौत, परिवार में छाया मातम
Next articleUPTET 2021 Exam cancelled: एग्जाम से कुछ मिनटों पहले रद्द की गई यूपी टीईटी परीक्षा, पेपर लीक के चलते लिया गया फैसला; अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार updeled.gov.in को करें फॉलो