केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से चीन के मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपनी ही सरकार से सवाल पूछते हुए स्वामी ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया, यह सच मानने का दम मोदी सरकार में है या नहीं?
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, “चीन पहले ही हम पर आक्रमण कर चुका है, कुछ हजार वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर चुका है, टाउनशिप, सड़कें और निगरानी चौकियां बना चुका है। और हम जानते ही नहीं है। कोई आया नहीं… क्या मोदी सरकार इस सच्चाई को स्वीकार करने की हिम्मत कर रही है? या देश को 1962 की तरह चीन से अधिक अपमान सहना पड़ेगा?”
China has already invaded us, captured a few thousand square kms, built townships, roads and observation posts. And we don't know. Koi aaya nahin…Has Modi Govt the nerve to admit this truth? Or is the nation to suffer more humiliation from China as in 1962?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 25, 2021
इससे पहले भाजपा सांसद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के बाद मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड ट्वीट करके निशाना साधा था।
भाजपा सांसद ने अपने ट्वीट में कहा था, “अर्थव्यवस्था- फेल, सीमा सुरक्षा- फेल, विदेश नीति- अफ़ग़ानिस्तान की नाकामयाबी, राष्ट्रीय सुरक्षा- पेगासस एनएसओ, आंतरिक सुरक्षा- अंधकारमय कश्मीर।” सरकार की नाकामियों पर तंज करते हुए उन्होंने पूछा है कि “इस सब के लिए जिम्मेदार कौन है?- सुब्रमण्यम स्वामी।”
Modi Government's Report Card:
Economy—FAIL
Border Security–FAIL
Foreign Policy –Afghanistan Fiasco
National Security —Pegasus NSO
Internal Security—Kashmir Gloom
Who is responsible?–Subramanian Swamy— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 24, 2021
बता दें कि, भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आर्थिक नीतियों को लेकर लगातार मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं। वो अपनी पार्टी की सरकार होते हुए भी लगातार इस पर बोलते और लिखते रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग मंचों से लगातार ये कहा है कि देश में जो आर्थिक नीतियां मौजूदा सरकार लेकर चल रही है, उससे स्थिति बेहतरी की बजाय और ज्यादा खराब होने की ओर जा सकती है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उनके तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की भी अटकलें लग रही है। इस बीच, स्वामी ने भी ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उनकी तारीफों के पुल बांधे थे।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]