मोदी सरकार द्वारा संसद में पास किये गए तीन कृषि क़ानून के विरोध में हरयाणा के एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा किया है कि लोग हैरान हो गए। राजेश धनखड़ नामी शख्स ने 1 दिसंबर को होने वाली अपनी बेटी की शादी का जो निमंत्रण कार्ड जारी किया है उसमें उन्होंने BJP, JJP, RSS से जुड़े लोगों को इस शादी से दूर रहने की सलाह दी है।
ज़ाहिर है शादी का कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
वायरल शादी के कार्ड पर धनखड़ को विश्व वीर जाट महासभा का अध्यक्ष बताया जाता है। कार्ड के अनुसार, धनखड़ जय जवान जय किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
कार्ड में लिखा गया है , “कृपया BJP, JJP व RSS के लोग इस शादी से दूर रहें। ”
हरयाणा में इस समय BJP और JJP की साझा सरकार है। कृषि क़ानून के आंदोलन के दौरान हरयाणा की सरकार को शान्तिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों पर दमनकारी निति अपनाने के लिए पूरे विश्व में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।
पॉप गायिका रिहाना समेत कई अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों ने हरयाणा सरकार की दमनकारी निति के विरोध में अपनी आवाज़ बुलंद की थीं। इस के जवाब में केंद्र की मोदी सरकार ने अक्षय कुमार, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय सेलिब्रिटीज से अपने पक्ष में सोशल मीडिया पोस्ट्स करवाए थे।
हालय दिनों के उपचुनाव में भाजपा को मिली शर्मनाक हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि क़ानूनों को इस महीने शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में वापस लेने का एलान किया था। मोदी ने देश के नाम सन्देश में माफ़ी मांग कर किसानों को यक़ीन दिलाया था कि वो तीनों क़ानूनों को वापस ले लेंगे।
किसान नेता राकेश टिकैत ने अभी आंदोलन को ख़त्म करने से इंकार किया है। उनका कहना है कि जब तक तीनों क़ानूनों को वापस नहीं ले लिया जाता और MSP समेत और अहम् मुद्दों पर सरकार के साथ उनकी सहमति नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा।